Breaking News

अर्मापुर में केन्द्रीय कर्मचरियों की हुई बैठक

 




कानपुर (सूरज कश्यप).सरकार की मजदूर विरोधी नीतियों के खिलाफ केंद्र कर्मचारियों ने बैठक की । इस बैठक में राष्ट्रीय सुरक्षा कर्मचारी के अध्यक्ष अशोक सिंह के साथ हजारों केन्द्रीय कर्मचारी भी मौजूद रहे ।

बताते चले अशोक सिंह ने बताया कि जो मजदूर का हक है वह उसे मिलना चाहिए ।क्योंकि वो एक मजदूर ही है जिसके खून पसीने के मिश्रित श्रम से ही देश चलता है । वर्तमान सरकार ने तरह तरह के काला कानून बना कर मजदूरों की मजदूरी खत्म करने का काम कर रही । जिससे बेरोजगारी बढती जा रहा है । सरकार ने केन्द्रीय कर्मचारी की मृत्यु के उपरान्त मिलने वाली अनुकम्पा के आधार पर नौकरी को 5% मे आरक्षित कर बंधित कर रखा है जिससे मृतक कर्मी के  परिवार को नौकरी नही मिल पा रही है । जिससे मृतक का घर चलना ही मुश्किल हो चुका है । जो सरकार द्वारा नयी पेंशन कानून 2004 को भी  कर्मचारीयो के ऊपर जबरन थोपी गया है । उसे सरकार को वापस लेना होगा । पुरानी पेंशन मिलने से कर्मचारीयो के बुढापे मे सहारा मिलता था जो नई पेंशन योजना में नहीं मिलेगा |

साथ ही COD कर्मचारी यूनियन के  महामंत्री राकेश ने बताया की वो अपने कर्मचारियों के लिए हमेशा खड़े है कर्मचारियों के हर सुख दु:ख की घड़ी में उनका साथ देंगे ।  जिससे कर्मचारियों के घर की मुश्किल दूर हो सके और साथ ही कर्मचारियों के लिए हर निरन्तर प्रयास करते रहेगे । जिससे कि मृतक के परिवार को जल्द से जल्द नौकरी पर लिया जाये ।

इस बैठक में केन्द्रीय कर्मचारी के कई पदाधिकारी मौजूद रहे । पी एस बाजपेई प्रदेश उपाध्यक्ष,एच.एन तिवारी प्रदेश महामंत्री,विनोद तिवारी प्रदेश सचिव,राकेश सिंह महामंत्री सी.ओ.डी कर्मचारी यूनियन,गोविन्द कुमार, राजेश, मुकेश, प्रदीप कुमार पाल, ए.के.दीक्षित आदि लोग मौजूद रहे ।

No comments