खाटू श्याम मंदिर के महंत का कानपुर आगमन पर हुआ जोरदार स्वागत
कानपुर
(सूरज कश्यप). खाटू श्याम महाराज के दरबार के महंत का कानपुर आगमन पर
जोरदार स्वागत हुआ । स्वागत के बाद महंत ने मां कालीका मंदिर जाकर पूजा
अर्चना की और माता का आशीर्वाद लिया ।
बताते
चलें खाटू श्याम मंदिर कथवारा बक्सी का तालाब सीतापुर के महंत का शुक्रवार
की शाम कानपुर के नौरैया खेड़ा क्षेत्र में आगमन हुआ जिसमें क्षेत्र की
जनता ने फूल माला से महंत का स्वागत संस्कार किया । गाड़ी से उतरते ही खाटू
श्याम महाराज के महंत नौरैया खेडा क्षेत्र में बने मां कालिका मंदिर में
जा कर पूजा अर्चना की और महाकाली जी का आशीर्वाद लिया । मां कालिका मंदिर
में पूजा अर्चना के बाद खाटू श्याम महाराज के महंत नौरैया खेड़ा में बने
बालाजी मंदिर में भी गए और वहां पर भी जा कर पूजा अर्चना की । बालाजी
प्रांगण में पूजा के बाद प्रसाद वितरण का कार्यक्रम भी रखा गया जिसमें
सैकड़ों की तादात में क्षेत्रीय लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया । ढोल ताशों की
आवाज में क्षेत्र के सभी भक्तों ने खूब डांस भी किया । खाटू श्याम महाराज
के दरबार से आए महंत ने बताया कि समस्त लोगों को हमेशा खुश रहना चाहिए ।
दुख हो या सुख हो सभी जीवन के अहम हिस्से होते हैं और हर समय इंसान को सभी
परिस्थितियों का निडरता से सामना करना चाहिए और मेहनत व लगन से अपना कार्य
करना चाहिए । साथ ही साथ महंत ने बताया कि देव आराधना से मनुष्य जीवन बहुत
ही सुखदाई होता है । इसलिए हमें सदैव परमात्मा का ध्यान करना चाहिए और अपने
माता पिता की बातों को मानना चाहिए ।
इस
स्वागत समारोह में नौरैया खेड़ा निवासी आशीष सिंह चौहान,सचिन सिंह,रमेश
सिंह,मनीष सिंह चौहान,गुड्डू सिंह चौहान रिद्धि सिद्धि हॉस्पिटल के डॉक्टर ए
के पाल,अमित सिंह चौहान व क्षेत्र की सैकड़ों जनता ने मिलकर खाटू श्याम
महाराज के दरबार से आए महंत का स्वागत किया ।
No comments