बर्रा में फिरौती और आशनाई के चलते दोस्त ने ली दोस्त की जान
कानपुर
(कुलदीप सिंह चौहान). बर्रा 2 रामजानकी मंदिर के पास रहने वाले रिटायर्ड
ऑर्डिनेंस कर्मी के 26 वर्षीय बेटे की उसके दोस्तों ने अपरहण के बाद हत्या
कर दी और उसका शव बिधनू के रिन्द नदी के पास फेक कर फरार हो गए।
बर्रा
क्षेत्र के मनोहर नगर निवासी रिटायर ऑर्डिनेंस फैक्ट्रीकर्मी राम अवतार का
छोटा बेटा विनय कुमार उर्फ छोटू (26) चौबेपुर स्थित लोहिया फैक्टरी में
नौकरी करता था। परिजनों ने बताया कि विनय शुक्रवार शाम करीब सात बजे ड्यूटी
से घर लौटा था और कुछ देर बाद एक कॉल आने पर बाइक से निकल गया था। काफी
देर बाद भी घर न लौटने पर उसकी तलाश की जा रही थी। शनिवार सुबह करीब पांच
बजे बर्रा थाने की पुलिस घर पहुंची और विनय की बाइक कर्रही रोड ठाकुर
चौराहे के पास मिलने की जानकारी परिजनों को दी ।
बर्रा
इंस्पेक्टर हरमीत सिंह ने बताया कि विनय के दो दोस्तों ने अपहरण कर फिरौती
के लिए उसकी हत्या कर शव बिधनू के रिन्द नदी के पास फेंका था। उसका शव
बिधनू में रिन्द नदी के पास मिलने पर बिधनू और बर्रा पुलिस पहुंची । पुलिस
ने बाइक के रिजस्ट्रेशन पेपर के जरिये परिजनों को घटना की जानकारी दी ।
मामले में पुलिस ने मृतक के दो दोस्तों को पकड़ा है। पूरी घटना का खुलासा
करते हुए एसपी दक्षिण दीपक भूकर ने बताया कि विनय देर रात अपने दोस्त
शैलेन्द्र नाथ और हर्ष के बुलाने पर घर से निकला था । जिसके बाद शैलेन्द्र
ने अपने घर पर दोनो दोस्तो के साथ मिल कर शराब पी और पहले से ही योजना बना
कर बैठे शैलेन्द्र और हर्ष ने विनय के ऊपर फरसे से हमला कर विनय की हत्या
कर दी । जिसके बाद दोनों ने विनय के शव को बोरे में भर कर मोटरसाइकिल पर
लेजाकर बिधनू के रिन्द नदी के किनारे फेक कर भाग निकले । इसी बीच हत्यारोपी
शैलेन्द्र के परिजनों ने पुलिस को अपने घर मे किसी घटना को अंजाम दिए जाने
की सूचना दी । जिसपर पुलिस हरकत में आई और मौका रहते ही पुलिस ने
शैलेन्द्र और हर्ष को पकड़ पूछताछ की । जिसके बाद दोनो ने अपने द्वारा की
गयी घटना को कबूला । एसपी ने बताया कि हत्या करने के बाद हत्यारोपी मृतक
विनय के परिजनों से 10 लाख रुपये की फिरौती मांगने की योजना बना रहे थे ।
वही पुलिस ने विनय के शव और आलाकत्ल को दोनों की निशानदेही पर बरामद कर
लिया है।
No comments