Breaking News

स्वतंत्रता सेनानी स्व० बाबू जग नारायण सिंह को दी गई भावपूर्ण श्रद्धांजलि

 



कानपुर (सूरज कश्यप) : 1915 में जन्मे बाबू जगनारायण सिंह की पुण्यतिथि पर उनके परिजनों व शहर के कांग्रेस कमेटी के कई कार्यकर्ताओं ने मिलकर स्वर्गी बाबू जगनारायण सिंह की पुण्यतिथि पर विजय नगर स्थित मूर्ति पर धूप,पुष्प अर्पित कर भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी।  इस मौके पर कांग्रेस पार्टी के शैलेंद्र दीक्षित ने बाबू साहब के परिजनों के साथ मिलकर सर्वप्रथम स्वर्गीय बाबू साहब की मूर्ति पर माल्यार्पण किया और धूप,दीप जलाकर स्वर्गीय बाबू साहब को याद किया और उनके बारे में लोगों को बताया । कि किस तरह 1915 में बिहार के छपरा जिले में जन्म लेने वाले बाबू साहब ने किस तरह संघर्ष किया और देश के स्वतंत्रता सेनानी बने । 1932 में महात्मा गांधी के आवाहन पर स्व० बाबू साहब 20 माह के लिए पहली बार जेल गए और जेल से रिहा होने के बाद बाबू साहब अपने बड़े भाई सतनारायण सिंह के यहां कानपुर रहने आए । जोकि ऑडनेंस फैक्ट्री में कार्यरत थे । जिसके बाद बाबू साहब ने अर्मापुर शॉपकीपर्स एसोसिएशन का गठन किया और 1950 में अर्मापुर से उजड़े हुए दुकानदारों के लिए रामलला ट्रस्ट से जमीन लेकर कैलाश नगर की स्थापना की । साथ ही यह भी बताया कि बाबू साहब कानपुर दक्षिण के भारत सेवक समाज के पूर्व संयोजक भी रहे । स्व० बाबू साहब के द्वारा किए गए ऐसे कई सराहनीय कार्यों के बारे में लोगों को बताया और आगे उनके द्वारा बताए गए सिद्धांतों पर चलने की बात भी कही ।

इस मौके पर डॉक्टर शैलेंद्र दिक्षित,हर्षित सिंह (अरमापुर कार्यवाहक अध्यक्ष),कुनाल सिंह,अतीक अहमद (अरमापुर प्रभारी),हरीकृष्ण भारती,एस०एस० गुप्ता,अयोध्या नाथ मिश्रा,आसिफ खान(गल्लर),रितिक(गोलू),छेदीलाल,इमरान व कई अन्य साथियों ने मिलकर स्वर्गीय बाबू साहब को पुष्प अर्पित कर भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की ।

No comments