मिशन एन.जी. ओ.द्वारा फ्री हेल्थ कैंप लगाया गया
कानपुर (सूरज कश्यप). रविवार 21 मार्च 2021 को अक्षर एन.जी.ओ.( संस्थापक सौरभ तिवारी राजा )और मिशन एन.जी.ओ.द्वारा सनिगवां में अनिका डाइग्नोसिस चिश्ती नगर में मेगा हेल्थ कैम्प का आयोजन किया गया जिसमे करीब 325 मरीजो को देखा गया और 72 मरीज का निशुल्क मोतियाबिंद के आपरेशन के लिए ले जाया गया ।
बताते
चले इस कैंप में लोगो का फ्री हेल्थ चेकअप किया गया और मोतियाबिंद से
पीड़ित लोगों का फ्री में ऑपरेशन के लिए भेजा गया । जिसमें डॉ. अरुण और
जवाहर लाल रोहतगी की समस्त टीम,दन्त रोग विशेषज्ञ डॉ. विष्णु मिश्रा,डॉ
मीना भट्ट उपस्थित रहे । कैम्प का फीता चकेरी थानाध्यक्ष द्वारा काटा गया
कैम्प में मो. उस्मान,सनिगवां चौकी इंचार्ज पंकज सिंह मौजूद रहे । अक्षर
एन.जी.ओ के अध्यक्ष सौरभ तिवारी ने बताया कि ये उनका 25वा निशुल्क कैम्प है
और उन्होंने कहा कि आने वाले समय मे आम जनमानस के लिए स्वास्थ्य सेवा में
जो सकेगा उनकी संस्था और सभी साथी तन मन धन से सदैव सेवा में ततपर है ।
कैम्प में सौरभ तिवारी (राजा),शेख असरारुल,प्रणवीर सिंह,अमन अवस्थी,आलोक
तिवारी,शिवा गुप्ता,सनी सिंह,नीरज कुशवाहा,मीनाक्षी
श्रीवास्तव,आलोक,रॉबिनहुड टीम,अभिराम,स्वराज मेडिकल कालेज से पंकज प्रभात
आदि लोग उपस्थित रहे ।
No comments