सौ वर्षो से हो रहा भजन कीर्तन
कानपुर
(सूरज कश्यप). बीते कई वर्षों से गुजैनी h1 में बने करीब 100 वर्षों पूर्व
जखई बाबा मंदिर में बाबा के भक्त होली पर्व के बाद जखई बाबा का भजन और
कीर्तन करते हैं और गांव के सभी लोग मिलकर होली मनाते हैं
बताते
चलें गुजैनी h1 में बने बाबा के मंदिर में एक अलग ही नजारा देखने को मिलता
है जहां पर जखई बाबा वह सैयद बाबा की मजार एक साथ बनी हुई है और लाखों
श्रद्धालु हर वर्ष यहां पर आते हैं और जखई बाबा व सैयद बाबा की पूजा अर्चना
करते हैं एक साथ दोनों धर्मों के बाबा की पूजा करने का भक्तों को एक
सुनहरा मौका मिलता है । होली पर्व के बाद हर वर्ष यहां बाबा का भजन कीर्तन
होता है और फिर वही होली मिलन कार्यक्रम भी किया जाता है जिसमें गुजैनी
गांव के कई बड़े बुजुर्ग आते हैं और छोटों को अपना आशीर्वाद देते हैं वही
लोगों का कहना है कि आज से करीब 100 वर्ष पूर्व में बना यह जखई बाबा का
मंदिर बहुत ही पुराना है इसमें जो भी मुरादे मांगी जाती हैं वह सभी मुरादें
पूरी होती हैं और हाईवे किनारे बने इस मंदिर की मान्यता यह भी है कि जखई
बाबा गांव के किनारे बने इस मंदिर में रहकर गांव में आने वाली सारी
समस्याओं से गांव वालों की रक्षा करते हैं और सभी को अपना आशीर्वाद देते
हैं ।
इस कार्यक्रम में
नरेश सिंह चौहान,बलवीर सिंह चौहान,सुरेश सिंह चौहान,महेश सिंह चौहान,रिंकू
सिंह,अमर सिंह चौहान,रमेश सिंह चौहान आदि भक्तों ने मिलकर भजन व कीर्तन
किया और बाबा का आशीर्वाद प्राप्त किया ।
Harrah's, Casino and Entertainment | DrmCD
ReplyDeleteHarrah's, Casino 충주 출장안마 and Entertainment. Harrah's Hotel and Casino. 777 Harrahs Blvd, San 익산 출장마사지 Diego, CA. Map. 777 강원도 출장안마 Harrahs Blvd, 777 Casino Dr, San Diego, 서울특별 출장마사지 CA. Phone: 삼척 출장샵 (760)