Breaking News

संयुक्त पत्रकार साझा मंच ने पत्रकार उत्‍पीड़न के खिलाफ डीएम को सौंपा ज्ञापन


 

लखनऊ 26 सितम्‍बर 2019. नेशनल क्राइम रिकाई ब्यूरो (NCRB) की माने तो देश में पत्रकारों के साथ हिंसा और उन पर हमलों के मामले में उत्तरप्रदेश नंबर वन पर है. पिछले कुछ माह से पत्रकारों के खिलाफ हिंसा और उत्पीड़न के लगभग 3 दर्जन मामले दर्ज हो चुके हैं, हिंसा में कई पत्रकारों की मौत भी हो चुकी है. इससे आहत कई पत्रकार संगठनों ने एक साझा मंच तैयार करके लखनऊ डीएम कौशल राज शर्मा के कार्यालय पहुंचकर ज्ञापन सौंपा।

 


ज्ञापन में बताया गया कि पत्रकारों पर फ़र्ज़ी मुकदमा लिख कर जेल भेजने सहित यदि ऐसे हालात रहे तो कुछ दिनों में प्रदेश की जेलों में मात्र पत्रकार ही दिखाई देंगे। पिछले कुछ माह से पत्रकारों के खिलाफ हिंसा और उत्पीड़न के लगभग 3 दर्जन मामले दर्ज हो चुके हैं। हिंसा में कई पत्रकारों की मौत भी हो चुकी है। 

 

सयुंक्त पत्रकार साझा मंच के संयोजक ने कहा कि अगर पत्रकार की खबर से कोई आहत हुआ है या किसी की कोई तथ्यात्मक त्रुटि हुई है, तो उसके लिए न्यायालय या अलग फोरम बने, ना कि उन पर एफआईआर लिख कर जेल भेजा जाए। 'संयुक्त पत्रकार साझा मंच' ने डीएम लखनऊ के माध्यम से मेमोरेंडम सौंप कर राष्ट्रपति प्रधानमंत्री व प्रेस काउंसिल आफ इंडिया को पत्र भेजा। इस अवसर पर मंच के संयोजक सैय्यद अलीम कादरी, हेमंत कृष्णन, चाँद फरीदी, मोहम्मद ताहिर अहमद वारसी, हयात कादरी सहित अनेक पत्रकार मौजूद रहे।

No comments