मंडलीय क्रीड़ा प्रतियोगिता में कानपुर और फर्रुखाबाद बने संयुक्त विजेता,इटावा ने मारी बाजी
कानपुर।बेसिक शिक्षा विभाग की 27वीं मंडलीय तीन दिवसीय क्रीड़ा प्रतियोगिता का पुरस्कार वितरण के साथ समापन हुआ। इटावा ओवरऑल चैम्पियन बना, जबकि कानपुर नगर व फर्रुखाबाद संयुक्त उपविजेता रहे।प्रतियोगिता के अंतिम दिन अंताक्षरी, समूहगान, लोकनृत्य व राष्ट्रीय एकांकी में कन्नौज को हराकर कानपुर प्रथम स्थान पर रहा। योग प्रतियोगिता में कानपुर नगर ने बाजी मारी। वॉलीबाल में कानपुर देहात के खिलाड़ियों ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। इटावा ओवरऑल चैम्पियन, उपविजेता कानपुर नगर व फर्रुखाबाद और तृतीय स्थान पर कन्नौज रहा। मुख्य अतिथि बीईओ सुरेश चंद वर्मा ने विजेता खिलाड़ियों को ट्रॉफी व प्रतीक चिन्ह देकर पुरस्कृत किया। जिला व्यायाम शिक्षक विकास तिवारी ने उपविजेता टीम को पुरस्कृत किया। इस मौके पर सुनील द्विवेदी, नीरज सचान, अर्चना श्रीवास्तव, शालिनी रणंजय सिंह, आलोक अवस्थी, अभय सिंह, प्रीतम, निधि, पुष्पेन्द्र, प्रशांत, बृजेश, रीता, सुरेश, रत्नेश, जरियांब अहमद, अरविन्द, शंकर आदि मौजूद रहे।
No comments