Breaking News

पीड़ित के घर जाकर की पीड़ित की मदद 



 

 

ग्राम सभा-चंदनपुर (तिवारी टोला) पोस्ट -लक्ष्मीगंज, ब्लॉक रामकोला, थाना रामकोला, जिला कुशीनगर उत्तर प्रदेश में पीड़ित असहाय महिला शशि बाला तिवारी एक विधवा औरत हैं शशि बाला तिवारी के 3 मासूम बच्चे हैं और अभी बहुत ही छोटे हैं उनकी परिवार की आर्थिक स्थिति बहुत ही खराब होने के कारण बस वे किसी भी प्रकार की सरकारी योजना के लिए कई बार कोशिश कि पर इनको किसी प्रकार का लाभ ना मिलने के कारण इनके बच्चों की देखभाल वह शिक्षा में बहुत ही ज्यादा परेशानी हो रही है इनके परिवार में कोई रोजगार करने वाला नहीं है और शशिबाला तिवारी 15 सालों से अपने झोपड़ी के घर में अपना गुजारा कर रहे हैं और अपने तीन मासूम बच्चों के साथ रहती हैं वर्तमान समय में इनके घर में शौचालय तक नहीं है ये खाना लकड़ी के चूल्हे पर बनाती हैं और सरकार द्वारा इनको मिलने वाली सुविधाएं जैसे आवास, शौचालय के लिए शशिबाला तिवारी अपने ग्राम सभा के प्रधान व ब्लाक पर बीडीओ को कई बार आवेदन पत्र दे चुकी हैं लेकिन सभी के द्वारा पैसे की मांग की जाने की वजह से इनको सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा है ना ही कोई इनकी मदद कर रहे हैं

 igrs के माध्यम से भी उपरोक्त सरकारी योजना की मांग की गई परंतु ग्राम सभा के प्रधान और बीडीओ को किसी बात का डर नहीं हर बार की तरह सिर्फ इनको रिश्वत चाहिए। बार-बार शशिबाला तिवारी से पैसे की मांग की जा रही है अब इन्होंने समाजिक संगठन रूद्र शक्ति सेना परिवार के पास अपना आयोजन पत्र लिख कर दिया है और आवेदन पत्र मिलते ही मौके पर इनके घर के हालत और इनके परिवार की स्थिति देखने पहुंची रूद्र शक्ति सेना परिवार की युवा शक्ति कुशीनगर उत्तर प्रदेश उपाध्यक्ष सुधीर हिंदू और पीढ़ी सचिवालय तिवारी से संपर्क कर उनकी सभी समस्याओं एवं स्थित को देखने के बाद दुख जताते हुए कहा कि अब आपकी सामाजिक संगठन रूद्र शक्ति सेना परिवार आवाज उठाएगी और आपके आवाज को बहुत जल्द सरकारी योजनाएं के लिए कुशीनगर ग्राम प्रधान एवं ब्लाक प्रतिनिधियों से संपर्क कर इनकी समस्याओं का समाधान करने का प्रयास करेंगे अगर सरकार द्वारा इनका आवाज नहीं बनाया जाएगा तो रूद्र शक्ति सेना परिवार अपने संगठन के संस्थापक अनमोल हिंदू व अपने पदाधिकारी एवं सदस्य कि सहयोग से इनका आवास बनवा कर देंगे कुशीनगर के सभी लोगो से उत्तर प्रदेश निवासियों से मेरा निवेदन है कि आप सभी अपनी अपनी राय अवश्य दें कि इनकी समस्याओं का समाधान करने के लिए हमें क्या करना चाहिए आप सभी की राय अति आवश्यक है ।


No comments