Breaking News

सरकारी जमीन है तो खाली करनी ही पड़ेगी - जिलाधिकारी



 

कानपुर: (सूरज कश्यप/गुड्डू सिंह) 29 जनवरी 2020 महाराजपुर विधानसभा के वार्ड 19 चकेरी क्षेत्र के संजीव नगर में केडीए द्वारा अतिक्रमण अभियान चलाया गया जिसमें सरकारी जमीन पर बने कई घरों को गिराया गया जिसके बाद बुधवार को क्षेत्र के पार्षद पति व सैकड़ों लोगों ने जिलाधिकारी को एक ज्ञापन दिया जिसमें उनको दूसरी जगह दिए बगैर उनका घर ना गिराने का अनुरोध किया गया ।

 

आइए आपको बताते हैं क्या है पूरा मामला दरअसल महाराजपुर विधानसभा के वार्ड 19 संजीव नगर में करीब 20 से 25 साल पहले केडीए की खाली जमीन को संजीव नगर निवासी मूला नाम की महिला ने कई लोगों को सौ रुपये के स्टाम्प पेपर पर लिखा पढ़ी कर जमीन बेची थी जिसके बाद वहां कई परिवार बस गए और अपना मकान बनवाकर हाउस टैक्स,बिजली का मीटर लगवा रहने लगे जिसको देखकर सरकार द्वारा वहां एक सामुदायिक शौचालय भी बनवाया गया था जिसके बाद क्षेत्रीय जनता व पार्षद पति के अनुसार मंगलवार को केडीए के द्वारा जिस वक्त वहां के लोग मजदूरी करने गए थे उस समय केडीए ने बिना नोटिस के उनके मकान गिरा दिए जिससे घरों में मौजूद लोगों में महिला व बच्चों को काफी चोटें आई हैं और जिनके घर गिराए गए उनका सारा सामान और सारा राशन बर्बाद हो गया जिसके बाद वे सभी पूरी रात इस ठंड में आग के सहारे घर के बाहर गुजारी और सुबह जिलाधिकारी से मिलने पहुंचे तो जिलाधिकारी ने मामले को संज्ञान में लेकर केडीए,नगर निगम की एक बैठक बुलाई और घटना की जानकारी की और सभी को आदेशित किया की सर्वप्रथम जो बड़े भू-माफिया हैं उनको चिन्हित किया जाए और उनसे जगह खाली कराई जाए उसके बाद इन गरीब पर ध्यान दें पर जिलाधिकारी का यह भी कहना है कि अगर आपने सरकारी जमीन पर किसी तरहा का कब्जा किया है तो आपको जगह हर हाल में खाली करनी होगी फिर कब्जा चाहे किसी का भी हो ।


No comments