Breaking News

पनकी में दबंगों ने छात्र को पीट-पीट कर किया लहूलुहान



 

कानपुर: (सूरज कश्यप/गुड्डू सिंह) 07 मार्च 2020 थाना पनकी क्षेत्र में इन दिनों दबंगों की दबंगई अपने चरम पर है क्षेत्र में आए दिन कोई ना कोई विवाद सामने आ रहा है वही बिठूर थाना क्षेत्र से स्थानांतरण के बाद पनकी थाने का चार्ज विनोद कुमार के द्वारा संभाला गया था और उनके द्वारा अपराधियों को खुली चुनौती दी गई थी कि अपराधी या तो अपराध छोड़ दें या पनकी जिसके बारे में क्षेत्र में खूब प्रशंसा हुई थी पर हाल ही में पनकी थाना क्षेत्र में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं पनकी के गंगागंज भाग 4 में दबंगों द्वारा एक छात्र को बुरी तरह पीट दिया गया जिससे छात्र काफी गंभीर रूप से घायल हो गया और लहूलुहान हालत में सड़क पर गिर पड़ा तो दबंग उसे देख वहां से भाग निकले राहगीरों की मदद से छात्रा को निजी अस्पताल पहुंचाया गया और उसका उपचार शुरू करया गया है।

 

थाना पनकी क्षेत्र के गंगागंज भाग 4 के रहने वाले विकास कुमार का उसके आस-पड़ोस के रहने वाले अनु तिवारी व उसके भाई अनुज तिवारी से किसी बात को लेकर विवाद चल रहा था विकास की मानें तो अनु व अनुज आए दिन विकास को जातिसूचक गालियां देते थे पर विकास उनको अनसुना कर देता था पर 4 मार्च की सुबह करीब 9 बजे विकास कोचिंग पढ़ने जा रहा था तभी अनु व अनुज के द्वारा पुनः विकास को गालियां दी जाने लगी तो विकास ने गालियों का विरोध किया तो पहले से बौखलाए दबंगों ने विकास को बुरी तरह पीटना शुरू कर दिया और जब विकास जमीन पर गिर पड़ा तो उसके सर से बेहतर खून देख कर दबंग वहाँ से  भाग निकले राहगीरों की मदद से छात्र को अस्पताल में भर्ती कराया गया और दबंगों के खिलाफ पुलिस में सूचना दी गई तो पुलिस के द्वारा कुछ मामूली धाराओं में मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने अपना पल्ला झाड़ लिया । थाना प्रभारी के नाम की चर्चा तो लोगों ने खूब सुननी है पर थाना पनकी में आने के बाद से थाना प्रभारी अपराधियों पर अंकुश लगाने में नाकाम से देख रहे हैं घायल छात्र बृजमोहन नर्सिंग होम में भर्ती होकर अपना इलाज करा रहा है पर पनकी पुलिस द्वारा घायल छात्र की कोई मदद नहीं की जा रही है ।


No comments