Breaking News

जिला अधिकारी के आदेशों का पालन कराने को चप्पे-चप्पे पर तैनात रहा पुलिस-प्रशासन

 
कानपुर : (सूरज कश्यप) देश में फैली वैश्विक महामारी को देखते हुए व गोविंद नगर विधानसभा के विधायक सुरेंद्र मैथानी के आग्रह के बाद जिलाधिकारी ब्रह्मदेव तिवारी के द्वारा दस थाना क्षेत्रों में पूर्णता लॉकडाउन के पालन कराने की बात कही गई थी । जिस आदेश को पुलिस विभाग ने गंभीरता से लिया और शुक्रवार की सुबह ही लॉकडाउन के पालन के लिए शहद के अलग-अलग हिस्सों में भारी मात्रा में पुलिस बल मौजूद रहकर चेकिंग करते दिखाई दिया । इसी दौरान पुलिस विभाग की ओर से सड़कों पर अनावश्यक रूप से घूमते लोगों को समझाया गया और सख्त हिदायत दी गई और साथ ही साथ कई गाड़ियों के चालान वा कई लोगों का बिना मास्क का चालान भी किया गया ।
 
 
आपको बता दें कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत बड़े चौराहे पर जहाँ एक ओर पुलिस टीम के द्वारा मोटरसाइकिल मार्च निकालकर लोगों से लॉकडाउन के पालन करने की अपील की गई तो वही जेड स्क्वायर के सामने एक टीम ने संज्ञान चेकिंग अभियान चलाया जिसमें कई वाहनों के चालान किए गए व कई लोगों का बिना मास्क का चालान भी किया गया । ऐसा ही नजारा मोतीझील में भी देखने को मिला यहाँ पर उप निरीक्षक महादेवी के द्वारा जनता को अपने घरों में रहने की हिदायत देते देखा गया । तो वही काकादेव पुलिस ने भी रेव मोती के सामने चेकिंग लगाकर कई लोगों के चालान काटे हैं हैरत की बात तो यह है कि कानपुर में तेजी से बढ़ते कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या को देख कर भी जनता द्वारा कोई सावधानी नहीं बरती जा रही है जिसका परिणाम आने वाले समय में पूरे शहर को भुगतना पड़ सकता है
 
 
 

No comments