Breaking News

अपराध को जड़ से खत्म करने का प्रयास कर रहे-अमित कुमार तिवारी



 

कानपुर : (सूरज कश्यप/गुड्डू सिंह) पुलिस प्रशासन की ओर से चलाए जा रहे अभियान के तहत आए दिन कहीं ना कहीं कोई ना कोई अपराधी पुलिस के गिरफ्त में आ रहे हैं । जिले में अपराध का ग्राफ बढ़ता देख वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कानपुर द्वारा क्षेत्र में अपराध रोकने व अपराधियों को पकड़ने का सिलसिला चालू किया गया । जिसमें सभी चौकी प्रभारी व थाना प्रभारियों को आदेश दिया गया कि सभी अधिकारी अपने-अपने क्षेत्रों से अपराध को पूरी तरह खत्म करें । इसी दिशानिर्देश को ध्यान में रखते हुए पनकी थाने में तैनात चौकी प्रभारी इंडस्ट्रियल एरिया अमित तिवारी द्वारा कई जगह छापेमारी व चेकिंग की गई जिसमें कई अपराधियों को उनके द्वारा जेल भेजा गया है जहाँ एक दिन में एक साथ ऐसे दो कार्यो को अमित कुमार तिवारी द्वारा किया गया जिसमे एक गांजा तस्कर को गांजे के साथ धर दबोचा गया । तो वहीं दूसरी ओर चेकिंग के दौरान एक संदिग्ध को हिरासत में लेकर चेकिंग की गई तो अभियुक्त के पास से अवैध तमंचा व एक जिंदा कारतूस भी बरामद किया गया ।

 


 

बताते चलें जहाँ आज अपराध का बढ़ता ग्राफ पुलिस के लिए सरदर्द बना हुआ है तो वही पनकी में तैनात चौकी प्रभारी अमित कुमार तिवारी आए दिन किसी ना किसी अपराधी को पकड़ कर जेल भेज रहे हैं एक दिन में एक साथ ऐसे दो कार्यो को अमित कुमार तिवारी द्वारा किया गया जिसमे एक गांजा तस्कर को करीब 1 किलो 600 ग्राम गांजे के साथ धर दबोचा गया । तो वहीं दूसरी ओर चेकिंग के दौरान एक संदिग्ध को हिरासत में लेकर चेकिंग की गई तो अभियुक्त के पास से एक अवैध 303 बोर का तमंचा व एक 303 बोर का जिंदा कारतूस भी बरामद किया गया । पनकी में तैनाती के बाद से लगातार अपराध को रोकने का कार्य अमित कुमार तिवारी द्वारा किया जा रहा है । जिसके तहत अभी तक करीबन दर्जनों अपराधियों को पकड़ कर जेल भेजा जा चुका है । क्षेत्रीय जनता की माने तो अमित कुमार तिवारी एक श्रेष्ठ पुलिसकर्मी है जो अपना कार्य पूरी निष्ठा और ईमानदारी से कर रहे हैं |


No comments