सरकार के खिलाफ थाली वा मंजीरा बजा कर किया विरोध प्रदर्शन
(सूरज कश्यप)
कानपुर :केंद्र सरकार द्वारा लिए गए फैसले के खिलाफ लघु शास्त्र निर्माणी में जमकर विरोध किया गया । बीते दिनों केंद्र सरकार की ओर से समस्त ऑर्डिनेंस निर्माणों का निगमीकरण करने का फैसला लिया गया था । इस फैसले के खिलाफ समस्त ऑर्डिनेंस फैक्ट्री के कर्मचारियों ने मोर्चा खोल लिया है और शनिवार की शाम लघु शास्त्र निर्माणी के मुख्य द्वार पर थाली,मंजीरा बजाकर समस्त कर्मचारियों ने अपना विरोध जताया और सरकार को सख्त चेतावनी दी । और कहा है कि अगर सरकार द्वारा लिए गए फैसले वापस नहीं लिए गए तो 12 अक्टूबर से समस्त ऑर्डिनेंस फैक्ट्री के कर्मचारी अनिश्चितकालीन हड़ताल करने पर बाध्य हो जाएंगे ।
बताते चलें केंद्र सरकार की ओर से समस्त ऑर्डिनेंस फैक्ट्रियों का निगमी कारण व 50 वर्ष से अधिक उम्र के कर्मचारियों को रिटायर्ड करने का फैसला किया गया था । इस फैसले का विरोध समस्त कर्मचारियों द्वारा किया जा रहा है और साथ ही शनिवार की शाम लघु शास्त्र निर्माणी के मुख्य द्वार पर लघु शास्त्र निर्माणी एम्पलाई यूनियन के महामंत्री छबीलाल यादव ने बताया जो 50 वर्ष के बाद कर्मचारियों को रिटायर करने का फैसला सरकार द्वारा लिया जा रहा है व पूर्णता गलत है जब 60-70 वर्ष की आयु में कोई भी व्यक्ति विधायक,सांसद बन सकते है तो वह एक सरकारी कर्मचारी रहने लायक क्यों नहीं रहता है और साथ ही साथ यह भी कहा कि अगर सरकार को यह फैसला लेना था । तो पहले इस फैसले को पहले राजनीतिक गलियारों में लागू करना चाहिए था । जिसके बाद समस्त कर्मचारी व देश की समस्त जनता भी उनके इस फैसले का स्वागत करती । परंतु सरकार द्वारा यह कठोर फैसले केवल मजदूरों के लिए ही लिए जा रहे हैं । साथ ही कई कर्मचारियों ने मिलकर थाली,मंजीरा बजाकर विरोध प्रदर्शन किया और साथ ही साथ बताया कि अगर सरकार द्वारा समस्त कर्मचारियों की मांगों को पूरा नहीं किया गया तो आने वाली 12 अक्टूबर से ऑल इंडिया डिफेंस निर्माणी के कर्मचारी अनिश्चितकालीन हड़ताल करने पर बाध्य हो जाएंगे ।
इस विरोध प्रदर्शन में मुख्य रूप से लघु शास्त्र निर्माणी एम्पलाई यूनियन के महामंत्री छबिलाल यादव,राजीव सिंह,मदन खरे,के डी दिवेदी,मुकेश सिंह,मनोज कुमार,आंनद,अम्बर प्रकाश के साथ कई कर्मचारी मौजूद रहे ।
No comments