Breaking News

पी‍ड़‍िता हो गयी परेशान, पुलिस नहीं कर रही समाधान

 


कानपुर (योगेश गौतम). योगी सरकार जहां पुलिस को जनता के प्रति जवाबदेह और कार्यकुशल बनाने का प्रयास कर रही है वहीं कुछ पुलिसकर्मी सरकार के अरमानों पर पानी डालने को सदैव तैयार रहते हैं। ताजा मामला थाना विधनू अंतर्गत जामू गांव निवासी आरती सोनकर का है जिसके पति के गायब हो जाने के मामले में पुलिस कोई ठोस कार्यवाही नहीं कर रही है। 

 

जानकारी के अनुसार पीड़िता आरती सोनकर अपनी प्रताड़ना को रो-रो कर बयान करने को मज़बूर है, क्‍योंकि उसकी व्‍यथा सुनने समझने वाला कोई नहीं है। आरती ने हमारे संवाददाता को बताया कि उसके ससुर रामलाल के नाम लगभग चार बीघा जामू में खेत की जमीन है। जिसके हिस्सा को लेकर ससुर के भतीजे राकेश और पीडिता के पति में विवाद चल रहा था। राकेश ने अपना पक्ष मजबूत करने के लिये पड़ोस में रहने वाले दबंग माधव सिंह चन्देल से सांठगांठ कर ली। जिसके बाद एक दिन पीडिता के पति अचानक लापता हो गये। 

 

पीडिता ने थाना विधनू में गांव के दो लोगों पर शक जताते हुए अपहरण की रिपोर्ट दर्ज करानी चाही पर पुलिस ने हीलाहवाली करते हुये मात्र गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर ली। इसके अलावा पुलिस ने कोई कार्यवाही नहीं की। पीडिता ने इस बारे में पुलिस कप्तान को भी प्रार्थना पत्र दिया पर स्‍थानीय पुलिस कर्मियों ने उनको भी गुमराह कर दिया और कोई कार्यवाही नहीं हुई। जबकि रिपोर्ट दर्ज होने के कुछ दिन बाद 24 फरवरी को पीडिता के पति की बाइक लावारिस हालत में विधनू नहर किनारे मिली थी। जिससे प्रतीत होता है कि उनके साथ कोई अनहोनी घटित हो गयी है।

2 comments:

  1. yogesh im rahul plz me emergency now

    ReplyDelete
  2. The only difference is that the vendor is software-driven rather than human. The software program usually makes use of a random number generator to determine out} finish result} of every spherical and ensures honest outcomes. Join at present to remain updated in your states playing news and 빅카지노 offers. WynnBET is thought for its in style Las Vegas Wynn Resorts properties.

    ReplyDelete