Breaking News

अतिक्रमण से त्रस्त है नरौना चौराहा

 
 कानपुर. शहर का चर्चित नरौना चौराहा आजकल अतिक्रमण की मार झेल रहा है। इस चौराहे की सुदंरता को अतिक्रमणकारियों ने बिगाड रखा है। इसी क्रम में फीलखाना थाना क्षेत्र में स्थित सागर मार्केट और नॉर्थ स्टार हॉस्पिटल के बाहर स्टैंड संचालकों ने आंतक मचा रखा है। ये लोग वाहनों को बेतरतीब लगवाकर आधे रास्ते तक जगह घेर लेते हैं। चौराहे पर ही दूसरी ओर ठेले वालों ने अतिक्रमण कर रखा है जिससे यहां ट्रैफिक जाम की समस्या बनी रहती है।
 
जानकारी के अनुसार यहां पर समय समय पर क्रेन भी आती है लेकिन उसको जाम व अतिक्रमण नहीं  दिखता है। आरोप है कि क्रेन संचालक केवल वही वाहन उठाते हैं जिनसे कमाई हो सके। इस विषय में कई समाचार पत्रो द्वारा कई बार खबर प्रकाशित की गयी, पर इससे केवल कुछ दिन ही लोगो को राहत मिली। स्थानीय लोगों का आरोप है कि सबंधित फीलखाना थाने की लापरवाही से यहां का अतिक्रमण कभी भी पूरी तरह खत्म नही हो सका।
 
मडंलायुक्त डॉ राजशेखर कानपुर शहर की सुंदरता को लेकर काफी ध्यान रख रहे हैं। जिसके लिए वह अक्सर औचक निरीक्षण कर दिशा निर्देश दिया करते हैं लेकिन थाना फीलखाना उनके प्रयासों पर पानी फेरता दिख रहा है। जिससे कि कानपुर के प्रसिद्ध नरोना चौराहा माल रोड पर अतिक्रमण व जाम की समस्या बनी रहती है आखिर कब तक पुलिस इन अतिक्रमण करने वालों पर मेहरबान रहेगी ? क्या माल रोड जैसे प्रसिद्ध चौराहे को कभी जाम की समस्या से निजात मिलेगी ? यह तो जिला प्रशासन ही बता सकता है।

No comments