चकेरी से युवक को पुलिस ने उठाया, एन्काउन्टर की आशंका से परिजनों में मचा हड़कम्प
कानपुर
(सूरज कश्यप). थाना कलेक्टर गंज के रहने वाले एक युवक को कुछ अज्ञात लोगों
द्वारा चकेरी क्षेत्र से अगवा करने की सूचना पर आज उसके परिजनों में
हड़कंप मच गया ।
बताते
चलें मिली जानकारी के अनुसार कलेक्टर गंज थाना क्षेत्र के रहने वाले
रिजवान को बीती रात चकेरी थाना क्षेत्र से कुछ अज्ञात लोगों द्वारा उठा ले
जाने की सूचना वायरल हुयी थी। जानकारी मिलते
ही परिजनों ने जब घटना की जानकारी की तो पता चला कि रिजवान को कुछ पुलिस
वाले उठा ले गए हैं । जब घटना की जानकारी की गई तो पता चला कि रिजवान के
ऊपर पहले से कई गंभीर धाराओं में मुकदमे पंजीकृत हैं और वह न्यायालय से
जमानत पर बाहर आया हुआ था ।
हाल
ही में गैंगस्टर जैसी गंभीर धारा की जमानत कट जाने के कारण रिजवान का
वारंट भी जारी हुआ था । परिजनों का कहना है कि शायद पुलिस ने उसी वारंट के
आधार पर रिजवान को गिरफ्तार किया है पर पुलिस के द्वारा की गई गिरफ्तारी का
कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है । हालांकि परिजनों का कहना है कि मिली
जानकारी के अनुसार रिजवान उर्फ अत्ता का पुलिस द्वारा एनकाउंटर किए जाने
की बात कही जा रही है, जिसको लेकर आज रिजवान के परिजनों ने ह्यूमन राइट्स
और मुख्यमंत्री से लेकर डीजीपी कार्यालय तक न्याय की गुहार लगाई है।
परिजनों
का कहना है कि जो अपराध रिजवान के द्वारा किए गए हैं । उन सभी अपराधों की
उच्च अधिकारियों द्वारा रिजवान को उचित न्यायिक प्रक्रिया के तहत सजा दी
जाए । हालांकि परिजनों को डर है कि कहीं पुलिस के द्वारा रिजवान उर्फ अत्ता
नाम से मशहूर इस युवक का एनकाउंटर ना कर दिया जाए ।
No comments