Breaking News

पति के आत्महत्या के बाद भी नहीं जागी पुलिस तो पत्नी ने भी दे दी जान




 

 

 

कानपुर. (सूरज कश्यप/गुड्डू सिंह) 24मार्च 2020 सूबे की योगी सरकार ने महिला उत्‍पीड़न रोकने हेतु बहुत सी योजनाएं बनाईं पर स्‍थानीय स्‍तर पर प्रशासन ने इन योजनाओं में पलीता लगाने का कोई मौका नहीं छोड़ा। ताजा मामला थाना बादशाहीनाका का है, यहां सब्ज़ी मंडी निवासी संतोष कश्यप नाम के युवक ने विगत कु़छ दिन पूर्व दबंगों द्वारा अपनी पत्नी के साथ छेड़खानी किये जाने से आजिज आकर ज़हरीला पदार्थ खा कर आत्महत्या कर ली थी और आज़ इंसाफ न मिलता देख मृतक संतोष की पत्नी ने भी फाँसी लगा ली. 

 

 

परिजनों का आरोप है कि स्‍थानीय पुलिस ने आरोपी विवेक क़ो गिरफ्तार भी किया था पर उसे 4 दिन तक थाना बादशाही नाका में बैठाले रखा और पीड़िता पर लगातार कम्प्रोमाइज का दबाव बनाया जाता रहा। इसका नतीज़ा ये निकला कि आज़ पीड़िता ने भी फाँसी लगा कर मौत क़ो गले लगा लिया। अब सवाल ये उठता है कि सारे नियम क़ानून ताक पर रख 4 दिन तक आरोपी क़ो थाने में बैठाने की मंशा आखिर क्या थी। अगर आरोपी क़ो जेल भेज कर सख्‍त कानूनी कार्यवाही  की गई होती तो शायद एक जान बच जाती।

 

 

 

जानकारी के अनुसार मौके से मृतका का सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है जिसमें मृतका द्वारा छेड़खानी करने के आरोपी विवेक को आत्‍महत्‍या का दोषी बताया गया है और देवर बबलू को कहा गया है कि वो आरोपी विवेक को उचित सजा दिलवाये। बताते चलें कि कुछ स्‍थानीय दबंगों द्वारा मामले को अवैध सम्‍बन्‍धों से जोड़ कर आरोपी को बचाने के कुत्सित प्रयास किये जा रहे हैं पर मृतका का सुसाइड नोट सारी सच्‍चाई स्‍वयं बयान कर रहा है। अब देखना ये है कि जान देने के बाद भी मृतका को इन्‍साफ मिल पाता है कि नहीं।



No comments