रूद्र शक्ति सेना सामाजिक संगठन ने दिलाया फिर से एक बार पीड़ित बहन को इन्साफ
पटना (बिहार) रूद्र शक्ति सेना सामाजिक संगठन ने दिलाया फिर से एक बार पीड़ित बहन को इन्साफ पीरिता का नाम बदल दिया ग्या है पीरित पुनीता सिंह की समस्याओं का समाधान आज दिनांक 18 मार्च 2020 को बिहार की राजधानी पटना के महिला थाना गर्दनीबाग SHO के ऑफिस मे सभी के सामने आरोपी को थाने मे बुलाकर पीरिता की मर्जी के अनुसार समझौता करवा दिया गया अपने संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनमोल हिंदू मौके पर पहुच पीड़िता को खुद दिलवाया इन्साफ महिला थाना SHO के माध्यम से एवं उनके पदाधिकारियों ने भी इस पीड़िता के केस मदद की और इस पीड़िता की मदद मे आरोपी की वजह से काफी समय लग जाने के बाद भी इस तरह की पीरिता की समस्याओं का समाधान नही हो रहा था इसका कारण इनके घर वालों ने ही इनका साथ देने से साफ इंकार कर दिया था और इनकी साथ की मित्रों ने भी इनकी साथ नही दिया और इस कारण से पीरिता ने खुदकुशी करने पर मजबूर हो गई थी पर जब इसकी सूचना पीड़िता ने Facebook के माध्यम से आखिरी बार प्रयास किया और रूद्र शक्ति सेना सामाजिक के नारी शक्ति हेल्पलाइन नंबर 7870300070 पर कॉल कर अपनी समस्याओ को बताया और इनकी सूचना तुरंत मुख्य कार्यालय मे राष्ट्रीय सदस्य मुकेश हिन्दू को दी गई और इस पीड़िता से राष्ट्रीय अध्यक्ष अनमोल हिन्दू ने खुद कॉल कर पीड़िता की समस्याओ को समझ कर पीड़िता की रातों रात मदद की और 2 दिन मे इस पीड़िता को इन्साफ आरोपी को पटना के महिला थाने बुलाकर किया गया इस पीड़िता की मदद के लिए मौके पर हिन्दू राज एवं प्रीति राज मौके पर पहुची और पीड़िता को सही सलामत उनको घर पहुंचाया दिया गया। राष्ट्रीय अध्यक्ष ने समस्त बिहार प्रदेश के निवासियों से निवेदन किया कि आप सभी हर पीरित महिलाओं की मदद करना शिखे वो भी किसी ना किसी की बहन ही है पीरिता लड़की की सभी समस्याओ का समाधान करवा इन्साफ दिलवा दिया गया है अब लड़की बेहद खुश है और अपने नए जीवन की शुरुआत करने के लिए अपना पहला कदम आगे भी बढ़ा चुकी है और इस पीरिता लड़की की सुरक्षा एवं हर समस्या का समाधान के लिए आगे भी अपना संगठन सदा तत्पर रहेगी यह विश्वास के साथ लड़की को उसके घर कुशलतापूर्वक घर पहुचा दिया गया है।आप सभी हिंदू भाई/बहनो से मेरा निवेदन है कि आप सभी के आसपास कभी भी कोई भी पीरित महिला या पीरित परिवार किसी की भी तरह की कोई समस्या मे हो तो आप तुरंत हमारे रुद्र शक्ति सेना सामाजिक संगठन के हेल्पलाइन नंबर 8434888807,7870300070 पर तुरंत सम्पर्क कर उसकी सूचना दे उनकी निःशुल्क मदद की जाएगी I
Email ID_ rudrashaktisena18@gmail.com
No comments