Breaking News

देश को कोरोना से बचाने को चप्पे-चप्पे पर तैनात है पुलिस कर्मी



 

कानपुर: (सूरज कश्यप/ गुड्डू सिंह) 07 अप्रैल 2020 कोरोना वायरस के कारण आज पूरी दुनिया परेशान है दुनिया के हर देश में कोरोना वायरस के कारण अर्थव्यवस्था बिगड़ी हुई है । और अमेरिका,ब्रिटेन जैसे सशक्त देश इस महामारी से जूझ रहे हैं चीन से फैले कोरोना वायरस ने अब पूरी दुनिया में कब्जा कर लिया है और दुनिया में अमेरिका,ब्रिटेन,इटली,चीन जैसे देशों में कोरोना का प्रकोप देखने को मिल रहा है । जिसके कारण हजारों लोग अपनी जान गवा बैठे हैं । तो वहीं भारत के प्रधानमंत्री इस महामारी से सचेत होकर भारत को कोरोना से बचाने के लिए पूरे भारत में 21 दिन का लॉक डाउन किया था पर इस लॉक डाउन में कुछ छूट भी दी गई थी जिसका कई लोगों ने फायदा उठा कर लॉक डाउन का उल्लंघन कर रहे थे इसके चलते कानपुर के जिलाधिकारी ने कोरोना वायरस को गंभीरता से लेते हुए पूरे कानपुर में मंगलवार की सुबह से लॉक डाउन के आदेश में संशोधन किया और लॉक डाउन में मिली छूट को खत्म कर दिया और अब आवश्यक चीजों की होम डिलीवरी जैसे गैस,दूध,आवश्यक वस्तुओं की दुकान एवं होम डिलीवरी करने वालों व पुलिस कर्मी,विद्युत विभाग,दूरसंचार,डाक विभाग,बैंक,इंश्योरेंस,स्वास्थ्य विभाग व प्रिंट मीडिया एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के लोगों को छोड़कर अन्य किसी भी व्यक्ति को अनावश्यक घर से निकलने की अनुमति नहीं दी है इसी आदेश का पालन करने के लिए शहर के चप्पे-चप्पे पर पुलिस प्रशासन मुस्तैद है और कोरोना वायरस से अपने देश की रक्षा कर रहे हैं इस आदेश का पालन कराने के लिए थाना गोविंदनगर के दादा नगर फैक्ट्री एरिया चौकी प्रभारी सुधाकर पांडे अपने पुलिसकर्मियों के साथ दादा नगर फैक्ट्री एरिया में पैदल गस्त करते दिखाई दिए तो वही पनकी थानाध्यक्ष विनोद कुमार भी अपने साथी पुलिसकर्मियों के साथ क्षेत्र में गश्त करते दिखाई दिए और अर्मापुर थानाध्यक्ष अजीत वर्मा अपने साथी पुलिसकर्मियों के साथ बखूबी लॉक डाउन का पालन कराते दिखाई पड़े । आपको बता दें जब से देश में लॉक डाउन हुआ है तब से लेकर आज तक अर्मापुर थाना प्रभारी अजीत वर्मा अपने साथी पुलिसकर्मियों के साथ क्षेत्र में भ्रमण कर लोगों को सोशल डिस्टेंस के बारे में जागरूक कर रहे हैं तो वहीं थाना गोविंदनगर क्षेत्र के दादा नगर फैक्ट्री एरिया चौकी प्रभारी सुधाकर पांडे भी लॉक डाउन के दिन से गरीब व जरूरतमंदों को राशन व भोजन उपलब्ध करा रहे है और अब वही सोशल डिस्टेंस के पालन कराने के लिए क्षेत्र में पैदल मार्च भी कर रहे हैं ।


No comments