Breaking News

जरूरतमंदों को दिया भोजन तो मन को मिली शांति



 

कानपुर: (सूरज कश्यप/गुड्डू सिंह) 9 अप्रैल 2020 कोरोना वायरस ने पूरी दुनिया को जिस तरह जकड़ा हुआ है उसको देखते हुए भारत देश को बचाने के लिए भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूरे देश में लॉक डाउन किया जिससे यह महामारी से अपने देश को बचाया जा सके पर अचानक हुए लॉक डाउन के कारण देश में कई तरह की समस्या आई हैं पर सरकार द्वारा सभी समस्याओं का निदान ढूंढ लिया गया । पर देश में हुए लॉक डाउन के कारण कई लोगों के काम बंद हो गए हैं जिससे कई घरों के लोग भुखमरी से जूझ रहे हैं जिसको देखकर सरकार द्वारा सभी का ख्याल रखने की बात कही गई और कई लोगों को आर्थिक मदद भी दी गई पर इस महामारी के कारण देश में आई इस विपत्ति से गरीब वर्ग को लड़ने में मदद करने के लिए देश के कई समाजसेवी व समाजिक संगठन सामने आ रहे हैं ऐसा ही कार्य अर्मापुर के कुछ लोगों के द्वारा भी किया गया अर्मापुर के कुछ लोगों ने मिलकर भोजन बनवाया और गरीब वर्ग के लोगों के घरों में जाकर दिया गया ।

 

आपको बता दें देश में आई इस विपत्ति के कारण देश में कई समस्या सामने आई हैं पर भारत देश के लोग अपने देश को बचाने के लिए हर समस्या से लड़ने को तैयार हैं देश में फैली महामारी से लड़ने में देश के स्वास्थ्य विभाग व पुलिस प्रशासन अपना कार्य बखूबी निभा रहा है तो वहीं अपने देश के कुछ गरीब वर्ग के लिए समाजसेवी व सामाजिक संगठन भी अपना योगदान दे रहे हैं ऐसा ही कार्य अर्मापुर के कुछ युवाओं के द्वारा किया गया । आपको बता दें इन लोगों ने मिलकर गरीब वर्ग के लोगों के लिए पूड़ी सब्जी बनवा कर सैकड़ों लोगों के घर-घर जाकर भोजन दिया और सभी का आशीर्वाद प्राप्त किया ।

 

इन गरीब वर्ग के लोगों को भोजन कराने में रियाज खान,गलर खान,अजय सिंह,उपकार सिंह,विजय कुमार सिंघानिया,विशाल,सुरेंद्र बाबा,विकास यादव,गोलू,रोहित,शमशेर अली आदि लोगों का सहयोग रहा ।


No comments