Breaking News

गायों की सेवा है जारी कार्य कर रहे पचास कर्मचारी



 

कानपुर: (सूरज कश्यप/गुड्डू सिंह) 11 अप्रैल 2020  सूबे में भाजपा सरकार आने के बाद से सूबे के मुखिया मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सभी को गौ सेवा करने को बोला था । जिसका शासन और प्रशासन द्वारा पूर्णता पालन किया जा रहा है और कानपुर के पनकी में बने गौशाला में लगभग 13 सौ गायों की सेवा के लिए करीबन 50 कर्मचारी की ड्यूटी शासन द्वारा लगाई गई है आपको बता दें इस गौशाला में तीन शिफ्ट में कार्य होता है सुबह,दोपहर,शाम हर शिफ्ट में कर्मचारी गाय के चारा,पानी पूरा ध्यान रखते हैं ।

 


 

आपको बता दें गाय को सनातन धर्म में ईश्वर का दर्जा दिया गया है सनातन धर्म के लोग गाय की पूजा करते हैं और गाय को गाय माता कहते हैं पर कुछ लोग ऐसे भी हैं जो गाय को केवल दूध निकालने के लिए ही पालते हैं उन लोगों को गाय के चारा पानी से कोई मतलब नहीं रहता हैं । दूध निकालने के बाद वह गाय को खुला सड़कों पर छोड़ देते हैं जिसके कारण आए दिन एक्सीडेंट जैसी घटनाएं होती रहती हैं ऐसी घटनाओं को देखकर नगर निगम की टीम इन गाय को पकड़कर गौशाला में रखती है जिनके देख-रेख के लिए जरूरी चीजों का शासन द्वारा पूर्णता ध्यान रखा जाता है और गाय के लिए शासन द्वारा भूसा,चोकर,पानी आदि की भी व्यवस्था की जाती है पर कई बार कर्मचारियों की लापरवाही के चलते कई गायों की मौत भी हो जाती है इस बढ़ती गर्मी के समय गौशाला में गाय के लिए कुछ भी पुख्ता इंतजाम नहीं किए गए हैं इस चिल चिलाती गर्मी को देखकर शासन व प्रशासन की आंख नहीं खुल रही है जिसके कारण बढ़ती गर्मी में कई गायों की मौत भी हो सकती है तब यही प्रशासन गायों की मौत का कारण बढ़ती गर्मी बताकर अपना पल्ला झाड़ लेता है ।


No comments