Breaking News

योग प्रतियोगिता में खिलाड़ियों ने दिखाया दम


 

कानपुर: कानपुर योगा एसोसिएशन द्वारा आज से प्रारम्भ हुई चार दिवसीय   कोरोना ऑनलाइन योगा प्रतियोगिता के पहले ही दिन सैकड़ों खिलाडिय़ों ने अपना दमखम दिखाया। पहले दिन आठ वर्ष से लेकर १४ आयु वर्ष तक के खिलाडिय़ों के द्वारा उनके सर्वश्रेष्ठ आसन की वीडियो मंगवाया गया। जिसमें तकरीबन १२० खिलाडिय़ों ने प्रतिभाग किया। जिला योगा संघ के सचिव अभय सिंह ने बताया कि यह प्रतियोगिता लाकडाउन में घरों में रह रहे सभी खिलाडिय़ों व व्यक्तियों के लिये कोरोना वायरस से बचने के लिये एक अमोघ हथियार के रूप में काम करेगी।आज इस प्रतियोगिता का शुभारम्भ अध्यक्ष अशोक सिंह, उपाध्यक्ष प्रणीत अग्रवाल व कानपुर ओलंपिक संघ के सचिव रजत दीक्षित की देखरेख में किया गया। प्रतिदिन अलग-अलग आयु वर्ग के खिलाडिय़ों की प्रतियोगिताएं रखीं गईं हैं। जिसमें सभी खिलाडिय़ों को ३० सेंकेंड का वीडियो बनाकर डालना है,उसमें वह अपने सबसे बेहतरीन आसन करते हुए दिखेंगे।इन्हीं के आधार पर योग गुरुओं द्वारा निर्णय लेकर १४ अप्रैल को विजेताओं की घोषणा की जायेगी।

No comments