Breaking News

पेट्रोल डीजल के बढ़ते दामों पर जताई नाराजगी



 

कानपुर : (सूरज कश्यप/गुड्डू सिंह) लॉकडाउन के बाद पूरे देश में पेट्रोल व डीजल के दामों में जो बढ़ोतरी हुई है । उसको लेकर जगह-जगह विरोध प्रदर्शन किए जा रहे हैं । जन अधिकार पार्टी द्वारा भी सोमवार की सुबह पेट्रोल व डीजल के दामों में बढ़ोतरी को लेकर विरोध जताया और जन अधिकार पार्टी के प्रतिनिधिमंडल ने पेट्रोल व डीजल के दामों में बढ़ोतरी  के खिलाफ राष्ट्रपति को एक संबोधित ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट हिमांशु गुप्ता को सौंपा गया । इस दौरान जिला अध्यक्ष अमित सिंह कुशवाहा ने कहा है कि खरीफ की फसलों पर डीजल का मूल्य बढ़ाना किसी ग्रहण से कम नहीं है उन्होंने सरकार से मांग की की तत्काल पेट्रोल व डीजल के दामों को कम किया जाए जिला सलाहकार मनोज कुशवाहा एडवोकेट ने कहा है कि फसल बुवाई के दौरान किसान क्रेडिट कार्ड के जरिए किसानों को सिंचाई व मड़ाई के लिए सब्सिडी पर डीजल देने का कार्य केंद्र सरकार द्वारा किया जाना चाहिए जिससे अन्यदाताओं को राहत मिले ज्ञापन सौंपने के उपरांत आयोजित बैठक में पार्टी की ओर से मांग की गई कि लाख डाउन के दौरान केंद्र सरकार की नीतियों के करण किसान मजदूर और छोटे व्यापारी को जीव का चलाना बहुत ही मुश्किल हो गया है । 

इस विरोध प्रदर्शन में जन अधिकार पार्टी की ओर से जिला अध्यक्ष अमित सिंह कुशवाहा,मनोज कुशवाहा एडवोकेट,सर्वेश कमल,कुलदीप कुशवाहा,दीपू कुशवाहा,राजू कुरील,शिवनाथ प्रजापति,विशाल गुप्ता,मोहम्मद सारिक आदि लोग मौजूद रहे |


No comments