Breaking News

फैक्ट्री में करंट लगने से मजदूर की मौत



 

कानपुर। (सूरज कश्यप/गुड्डू सिंह) थाना गोविन्द नगर क्षेत्र के अंतर्गत दादा नगर इंडस्ट्रियल एरिया साइट वन में तुलसी नाम की फैक्ट्री में करंट लगने से एक मजदूर की मोके पर ही मौत हो गई । आपको बता दें दादा नगर के फैक्ट्री एरिया साइट 1 M.L.A. के चेयरमैन मुरारी लाल अग्रवाल की तुलसी नाम की फैक्ट्री में एक मजदूर काम कर रहा था तभी बृहस्पतिवार की सुबह 5 बजे छन्ना मशीन में अचानक करंट उतर आने की वजह से मजदूर करंट की चपेट में आने से मजदूर की मौके पर ही मौत हो गई । जिस की सूचना पाकर परिवार वाले फैक्ट्री पहुंचे और मृतक को देखकर रोने लगे घटना की सूचना पाकर थाना प्रभारी गोविन्द नगर मय पुलिस बल के घटनास्थल पहुँचे और परिजनों को रोता देख  परिजनों को समझा-बुझाकर शव का पंचनामा भर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया । जाँच पड़ताल के बाद पुलिस ने मृतक का नाम संदीप प्रजापति उम्र 30 वर्ष निवासी पनकी कटरा का बताया जिसकी 4 वर्ष की एक बेटी है । फैक्ट्री के प्रोपराइटर जय नारायण यादव ने बताया मृतक संदीप प्रजापति काम कर रहा था अचानक छन्ना मशीन में करंट उतर आने की वजह से संदीप प्रजापति की मौत हो गई।उनके परिवार वालों से बात हो गई है मृतक के परिजनों को मुआवजे के तौर पर 4 लाख रुपये देने की बात कही जा रही है ।


No comments