जिला अध्यक्ष ने किया प्रदेश अध्यक्ष का जोरदार स्वागत
कानपुर (सूरज कश्यप). बहुजन मुक्ति पार्टी के जिला अध्यक्ष के द्वारा शुक्रवार की शाम अपने प्रदेश अध्यक्ष का जोरदार स्वागत किया गया । जिसमें बीएमपी पार्टी के सैकड़ों सदस्य ने सम्मिलित होकर अपने प्रदेश अध्यक्ष का जोरदार स्वागत किया । स्वागत समारोह में मीडिया कर्मियों से बात करते समय छेदी खोटे ने बताया कि किस तरह उनकी पार्टी आज जमीनी स्तर पर आम जनमानस के लिए संघर्षशील है और निरंतर पिछड़े वर्ग गरीब वर्ग के लोगों की निरंतर मदद कर रही है ।
इसी कड़ी में प्रदेश अध्यक्ष ने बताया कि उनकी पार्टी द्वारा हर आम जनमानस की मदद की जा रही है और जमीनी स्तर पर कार्य किया जा रहा है जो भी पिछड़े वर्ग के लोग पुलिस सरकार व अन्य सरकारी अधिकारियों से पीड़ित हैं उन सभी पीड़ितों की लड़ाई बहुजन मुक्ति पार्टी खुद लड़ेगी और सभी पीड़ितों को न्याय दिलाएगी । इसी कड़ी में बहुजन मुक्ति पार्टी के जिला अध्यक्ष के द्वारा सर्वप्रथम अपने प्रदेश अध्यक्ष का कानपुर आगमन पर आभार प्रकट किया गया और उसके बाद बताया गया कि बहुजन मुक्ति पार्टी बाबा बम शेख के विचारों पर अपना कार्य कर रही है और निरंतर ऐसे ही करती रहेगी । जिलाध्यक्ष ने बताया कि जिस तरह सरकार द्वारा पीड़ित व गरीब लोगों को अनदेखा किया जा रहा है वह बहुत ही निंदनीय है साथ ही साथ जिलाध्यक्ष का कहना है कि आने वाले समय में उनकी पार्टी की संख्या संसद में हो पाए या ना हो पाए पर अगर इसी तरह जनता पर उत्पीड़न होता रहा तो बहुजन मुक्ति पार्टी के इतने सारे कार्यकर्ता जमीन पर उतर आएंगे कि सरकार को होश में आना पड़ेगा । स्वागत समारोह के बाद समस्त बहुजन मुक्ति पार्टी के कार्यकर्ताओं ने ईवीएम हटाओ वैलेट पेपर लाओ को लेकर एक जागरूकता बाइक रैली हलीम मुस्लिम कॉलेज चौराहा से लेकर गोविंद नगर चौराहा तक निकाली गई जिसमें कई बाइक व कारे सम्मिलित रही ।
No comments