जिला मंत्री जी एक्शन में आए,शिक्षकों का होगा समाधान
कानपुर
(गुड्डू सिंह). विद्यालयों में जाकर शिक्षकों की समस्याओं को समझ रहे हैं
नवनियुक्त जिला मंत्री। गौरतलब हो कि अभी कुछ दिनों पहले ही उत्तर प्रदेश
माध्यमिक शिक्षक संघ द्वारा सर्वेश तिवारी को जिला मंत्री नियुक्त किया गया
था।जिम्मेदारी मिलते ही नवनियुक्त जिला मंत्री सर्वेश तिवारी एक्शन में आ
गए और अपनी जिम्मेदारियों को समझते हुए जिलामंत्री विद्यालयों में जाकर
शिक्षकों की समस्याओं को जान रहे हैं और साथ ही अपने दायित्वों का बखूबी
निर्वहन कर रहे हैं।वही आज शिक्षकों की समस्याओं के समाधान के लिए शिक्षक
विधायक राज बहादुर सिंह चंदेल के नेतृत्व में जिला मंत्री सर्वेश तिवारी ने
डीआईओएस सतीश तिवारी और लेखाधिकारी अखिल सिंह से वार्ता की।जिलामंत्री ने
बताया की बोर्ड पारिश्रमिक मे हुए मूल्यांकन का अवशेष,वेतन,एनपीएस,बोनस के
भुगतान चयन वेतनमान का भुगतान,शिक्षिकाओं का अवशेष जीपीएफ कटौती,पदोन्नति
का प्रकरण को लेकर जिला विद्यालय निरीक्षक सतीश तिवारी एवं लेखाधिकारी
अखिल सिंह को ज्ञापन प्रस्तुत किया।
जिला विद्यालय
निरीक्षक सतीश तिवारी ने आश्वासन दिया कि शिक्षकों की समस्या का निवारण
जल्द करेंगे।इस अवसर पर प्रादेशिक मंत्री अवधेश कटियार,जिला अध्यक्ष नारायन
मिश्रा,मंडलीय अध्यक्ष डॉ.सत्येंद्र नाथ शुक्ला जिला कोषाध्यक्ष,राज
बिहारी बाजपेई,संयुक्त मंत्री मोहित तिवारी,मोती लाल,आशीष सिंह,अभिषेक
मिश्रा,आदि लोग उपस्थित थे।
No comments